*क़ुर्ला यल वार्ड सुन्दरबाग में सीमेंट मिक्सिंग प्लांट हवा में घोल रहा जहर,सड़क फुटपाथ,गटर को किया मलबे से जाम*

 सीमेंट का मिक्सिंग प्लांट पर यल वार्ड के मिंटनेस इंक्रोचमेंट विभाग कब? करेगा करवाही ,पर्यावरण विभाग व NGT कब करेगा करवाही।
सीमेंट प्लांट के मलबे के कहर से सुंदर बाग कमानी  का सड़क ,गटर,सीवर,और आम जनता का फुटपाथ कब होगा सीमेंट के मलबे मुक्त। क्या भ्रस्ट अधिकारी नियमो के उलंघन करने वाले प्लान को हटाकर क़ुर्ला कमानी को स्वक्ष हवा रास्ता,दे पाएंगे?
क़ुर्ला यल वार्ड पश्चिम वार्ड क्रमांक 164 में तीन सीमेंट कम्पनियो के कारण 4लाख आबादी की जनता परेशान है। आप फोटो वीडियो में देख सकते है। कि किस तरह सीमेंट का मलबा गटर और सीवर में ढकेला जा रहा है। ऐसे में जनता का करोड़ो रूपये नालों की सफाई में डूब जाता है और प्राइवेट मिक्सिंग सीमेंट की कंम्पनिया मनपा और कानून के नियमो को ताक पर रखकर सभी मलबे को गटर में सड़क पर ढकेल देते है। जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगो को बच्चो को सीमेंट के केमिकल की वजह से पैर कट जाता है। वही दूसरी तरफ मिक्सिंग प्लांट रात के समय NGT के नियमो का खुला उलंघन करते है।काजुपाड़ा, सुंदर बाग,कमानी,जरिमरी,नारायण नगर,इत्यादि इलाका के 4लाख से ज्यादा लोग स्तमा, TB, कैंसर, कैंसर ,हार्ट अटैक के मरीज होते जा रही है।सैकड़ो अस्पताल आज क़ुर्ला में मरीजो सेभरा पड़ा है।ऐसे में अगर क़ुर्ला की रहवासीआबादी वाली एरिया से सीमेंट मिक्सिंग प्लांट नही हटाया गया तो लोग करोना से कम भयंकर दर्द नाक बीमारियों से ज्यादा मर जाएंगे। आपको बता दू की यह मिक्सिंग प्लांट हमारे एरिया के mla, mp, कॉर्पोरेटर और महारास्ट्र के मंत्री मनपा के भ्रस्ट अधिकारीयो की मिली भगत् से चलता है।नए MLA दिलीपभाऊ लांडे के आने से काजुपाडा पाइप लाइन एरिया 2020 मे डुबने से बच गयी। लेकिन क्या? आमदार दिलीप लांडे व लोकसभा सांसद पूनम महाजन और स्थानिक नगर सेवक हरीश भदीर्ग़े मनपा का गेराव कर 4लाख आबादी वाले सीमेंट की धूल खा रहे पीड़ित जनता के जान को बचाएंगे या यू ही जनता को राजनीतिक खेल से मरने लूटने के लिए छोड़ दिया  जाएगा।  :*पवन पाठक प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी PRSS News tv chanal mob.9699572999,7977317941

Post a Comment

0 Comments